पटना : राजधानी पटना में शनिवार को कोरोना संक्रमित आठ और मरीजों की मौत हो गई। पटना एम्स में छह मरीजों ने दम तोड़ा और एनएमसीएच में दो मरीज जिंदगी की जंग हार गए। पटना एम्स में छपरा निवासी 60 वर्षीय रामवती देवी, भागलपुर निवासी 54 वर्षीय मो. आफताब अहमद, पटना के राजीव नगर निवासी 72 वर्षीय मणीकांत आजाद, समस्तीपुर निवासी 75 वर्षीय जय नारायण शर्मा, राजीव नगर निवासी 62 वर्षीय शिव कुमार सिंह, पूर्णिया निवासी 40 वर्षीय सुशांत कुमार की मौत हो गई।
इधर, एनएमसीएच में हाजीपुर निवासी 75 वर्षीय देवेंद्र नारायण सिंह, समस्तीपुर निवासी 69 वर्षीय मुनेश्वरी देवी भी कोरोना से हार गईं। जबकि दानापुर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक और प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि इस अस्पताल के डाूक्टर और कर्मचारी लगातार कोरोना पॉजिटिव निकले रहे हैं। फिर भी यहां चार महीने से सैनिटाइजर का छिड़काव तक नहीं किया गया है।
जिले में 239 नए पॉजिटिव केस आए
पटना में शनिवार को कोरोना के 239 नए मरीज मिले। पीएमसीएच में 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें पांच अस्पताल के ही मरीज हैं। पटना एम्स में 20 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों में पटना, दरभंगा, वैशाली, अररिया, मोतिहारी, नालंदा, बांका, नवादा के मरीज हैं। वहीं, एम्स में भर्ती नेताओं की हालत स्थिर है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह आदि का स्वास्थ्य ठीक है।