पटना : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। अब समस्तीपुर जिले में जन अधिकार मोर्चा के प्रत्याशी पर जानलेवा हमला हुआ है। सरायरंजन थाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर भोजपुर बाजार में खाना खाने के दौरान बदमाशों ने बुलबुल कुमार सहनी पर फायरिंग की। इसमें वह बाल-बाल बच गए। वहीं, ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। जबकि उनके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। सरायरंजन थानाध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बता दें एक हफ्ते पहले ही शिवहर में एक प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, गया के टिकारी इलाके में भी जाप के प्रत्याशी पर हमला हुआ था।
चुनाव प्रचार के बाद हुआ हमला
बुलबुल कुमार सहनी चुनाव प्रचार कर अपने समर्थकों के साथ भोजपुर बाजार में खाना खाने पहुंचे थे। समर्थकों के साथ खाना खाने के दौरान ही उन पर हमला हुआ। गोली की आवाज सुनते ही लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ा। पकड़ाए बदमाशों की पहचान पहचान गांव निवासी अजय गिरी और नरघोघी निवासी लालबाबू दास के रूप में हुई।