पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अररिया पहुंचे। यहां मोदी ने फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बन रही है। यहां की जनता जानती है कि हमें कौन झांसे दे रहा है। बिहार में बिहार में रंगबाजी और रंगदारी हार रही है। लोकतंत्र जीत रहा है। बिहार में घोटाला हार रहा है और लोगों का हक जीत रहा है। बिहार में गुंडागर्दी हार रही है और कानून का राज जीत रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल के लोग सिर्फ परिवार के लिए जी रहे हैं। इन्हें बिहार से मतलब नहीं है। उनकी नजर तो सिर्फ बिहार के पैसों पर है।
निर्वाचन आयोग और सुरक्षा बलों को सराहा
पीएम ने फारबिसगंज में चुनावी सभा के दौरान निर्वाचन आयोग और सुरक्षा बलों की तारीफ की। उन्हें सराहनीय काम के लिए बधाई दिया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग और सुरक्षा बल बधाई के पात्र हैं। पूर्व के चुनाव को लेकर कहा कि बिहार में पहले चुनाव के दौरान हिंसा और हत्याएं होती थीं। अब यहां में शांतिपूर्ण चुनाव होता है।