पटना : दूसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को वैशाली में बूथ पर तैनात बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में बूथ-191 पर सब इंस्पेक्टर को हार्ट अटैक आया। गुजरात के वडोदरा निवासी केअर भाई को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की मौत से सुरक्षा बलों में मायूसी है। मृत केअर भाई के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। साथियों ने बताया कि उन्हें जब सीने में दर्द हुआ तो उन्होंने अपने सुपरिडेंट को फोन कर जानकारी दी। फिर अचानक वह बेहोश हो गए।
पहले चरण में पीठासीन पदाधिकारी की हुई थी मौत
पहले चरण के मतदान के दौरान 28 अक्टूबर को नवादा में बूथ पर एक पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गई थी। साथ ही किसी जिले में बूथ प ही एक किसान की मौत हो गई थी। बता दें इस चुनाव के दौरान कई बूथों पर कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन की अनदेखी की जा रही है। बूथ पर लोग बिना मास्क पहने मतदान करने पहुंच रहे हैं। मतदाताओं की लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है।