पटना : बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद मंगलवार की देर शाम जदयू ने अपने 33 नेताओं को बाहर कर दिया। पार्टी विरोधी काम करने पर इन नेताओं की प्राथमिक सदस्यता रद्द की गई। साथ ही छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया। देर शाम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इन 33 नेताओं पर चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम करने की शिकायत मिल रही थी। सभी जांच में पार्टी विरोध काम करते पाए गए, जिसके बाद इन्हें निष्कासित किया गया है। बता दें इस चुनाव के दौरान सभी पार्टियों ने अपने-अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को बाहर किया है। पहले टिकट नहीं मिलने से नाराज बागियों को निष्कासित किया गया और अब चुनाव के दौरान पार्टी विरोध काम को लेकर।
जदयू ने अपने इन नेताओं को किया निष्कासित
जदयू ने जिन 33 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है, उनमें- अरुण सिंह, दीपक पटेल, अनिता सिंह, विनय सिन्हा, अंजनी सिंह, अमरेन्द्र कुमार मुन्ना, त्रिनयन कुमार, भरत भूषण, ओमप्रकाश रंजन, प्रो. अशोक कुमार सिंह, शंभू प्रसाद, चंद्रकिरण सिन्हा, प्रेमशीला कुमारी, प्रो. अजीत कुमार, सविता चैधरी, बिहारी प्रसाद, चमारी प्रसाद, वीरवल प्रसाद, सुनील कुमार यादव, कुमार उमा शंकर, सुनील शर्मा, दिनेश प्रसाद, अनूप पटेल, पंकज कुमार, अजय केसरी, ई. सुरेश प्रसाद, अनिल पांडेय, भोला प्रसाद, रमेश कुमार, आजाद कुमार, चन्द्रमनी प्रसाद, संजय प्रसाद सिंह, रामस्वार्थ तिवारी शामिल हैं।