पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है। कटिहार में चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में ही हम यहां के लोगों के अलावा बाहर के लोगों को भी रोजगार देंगे। इसके लिए हमने नई औद्योगिक नीति बनाई है। इसे बनाने में केंद्र सरकार ने भी काफी मदद की है। नीतीश ने कहा कि कोरोना काल के दौरान यह नीति तैयार की गई है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग नौकरी देने की बात कर रहे हैं, जब उनका राज था, तब कितनों को नौकरी दी। जो डॉक्टर, इंजीनियर और कंपनियां थीं, उनको भी इन लोगों ने भगा दिया।
पहले महिलाओं की प्रतिष्ठा नहीं थी, हमने आगे बढ़ाया
कटिहार में अपनी पहली चुनावी सभा में नीतीश ने कहा कि लोग 15 साल के पहले की सरकार को एक बार जरूर याद करें। उनके समय की स्थिति को याद करें। हमें मौका मिला तो हमने हर क्षेत्र में काम किया। समाज के हर वर्ग के लिए काम किया। पहले महिलाओं की कोई प्रतिष्ठा नहीं थी। हमारी सरकार ने इन्हें मान-सम्मान और आत्मनिर्भर बनाया। महिलाओं को आरक्षण दिया, नौकरियां दी। आज महिलाएं अपने आप को पहले की अपेक्षा की ज्यादा सशक्त मान रहीं हैं।