विपक्ष कहता है राम मंदिर की बात नहीं करो, सीता मईया की धरती पर राम मंदिर की बात नहीं करें तो कहां करें

पटना : बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार गुरुवार (आज ) की शाम थम जाएगा। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा दरभंगा पहुंचे। मिथिला की धरती पर जेपी नड्‌डा ने विपक्षियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि यहां राम मंदिर का नाम मत लो। अगर, माता सीता की धरती पर राम मंदिर का नाम नहीं लेंगे तो कहां लेंगे? यहां के लोगों ने कार सेवा नहीं की थी क्या? बता दें नड्‌डा हायाघाट में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इनके अलावा आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की भी संभाएं हैं।

मनोज तिवारी बोले-महागठबंधन मतदाताओं पर करवा रहा हमले
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि महागठबंधन हार से बौखलाया हूं। उन्हें पता है कि हम हार रहे हैं, इसलिए उनके नेता और कार्यकर्ता मतदाताओं पर हमले कर रहे हैं। मनोज ने कहा कि इस बार एनडीए 150 से ज्यादा सीटें जीत रही है। 10 नवंबर को जनता एक बार फिर जंगलराज और गुंडराज को नकारने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *