पटना : लोगों की रसोई फिर महंगी हो गई है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में तेल कंपनियों ने इजाफा किया है। राजधानी पटना में गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की वृद्धि हुई है। आईओसी बिहार-झारखंड की मुख्य प्रबंधक वीणा कुमारी ने बताया कि पटना में 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 742.50 रुपए मिलेगा। इससे पहले यह 692.50 रुपए में मिलता था। जबकि 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1426 रुपए में मिलेगा। 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में 55 रुपए की वृद्धि हुई है। आईओसी की मुख्य प्रबंधक वीणा कुमारी ने बताया कि आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएच ने दिसंबर के लिए नई कीमत की घोषणा कर दी है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 50 रुपए देने होंगे कम
बिहार में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 50 रुपए कम देने होंगे। पहले 790 रुपए में लर्निंग लाइसेंस बनता था। अब यह 740 रुपए में ही बनेगा। इसके साथ ही अब ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा शुरू हो गई है। साथ ही आवेदक अपनी पसंद की तिथि का स्लॉट बुक करा सकते हैं। उक्त तिथि पर ड्राइविंग परीक्षा देने के लिए आना होगा। परिणाम तुरंत बताकर लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया तुरंत पूरी की जाएगी।