पटना : कृषि कानून के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को धरने पर बैठने से जिला प्रशासन ने रोक दिया है। प्रशासन ने पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठने के लिए घुसे नेताओं को बाहर निकाल दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि गांधी मैदान धरना देने की जगह नहीं है। बता दें राजद, कांग्रेस और वामदल गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास धरना देने वाले थे। तेजस्वी के नेतृत्व में इन पार्टियों के नेता दो घंटे धरना देने के लिए वहां पहुंचे थे। एक दिन पहले शुक्रवार को तेजस्वी ने कहा था कि नया कृषि विधेयक किसानों के पक्ष में है तो सरकार एमएसपी को अनिवार्य रूप से लागू क्यों नहीं करती? तेजस्वी ने कहा था कि हम किसानों के साथ खड़े हैं और उनके आंदोलन को बिहार में मजबूत करेंगे।
तेजस्वी की अपील- बिहार के किसान सड़कों पर आएं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के किसानों से आंदोलन करने की अपील की है। तेजस्वी ने कहा कि हरियाणा, पंजाब के किसानों के आंदोलन को मजबूत करें। यह सरकार किसान और गरीब विरोधी है। इस सरकार में किसान आत्महत्या कर रहे हैं।