पटना : महागठबंधन नेताओं को गांधी मैदान में धरना देने नहीं दिए जाने पर राजद के वरिष्ठ नेता ने बड़ा बयान दिया है। शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश के शासन में गांधी की मूर्ति को कैद करके रखा गया है। बिहार में जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को बैठक करने दिया जा रहा है तो फिर महागठबंधन को क्यों रोका गया? बता दें इससे पहले शनिवार की सुबह राजद, कांग्रेस और वामदल के नेता पटना गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास धरना देने पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें गांधी मैदान में घुसने से रोक दिया। प्रशासन का कहना था कि गांधी मैदान में धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं है।
गेट पर ही धरना दे रहे तमाम नेता
नए कृषि बिल के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में तमाम नेता गांधी मैदान के गेट पर ही धरने पर बैठे हैं। इस दौरान नीतीश सरकार की भी राजद नेताओं ने जमकर आलोचना की। जबकि सूबे के किसानों से इस आंदोलन को मजबूत बनाने की अपील की।