पटना : राजधानी पटना में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर यहां नए मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों में पटना में कोरोना के 197 नए मरीज मिले हैं। जबकि सूबे में 573 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 40 हजार पहुंच गई है। हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या 6200 ही है। वहीं, करीब 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात है कि सूबे में कोरोना रिकवरी रेट 92 प्रतिशत है।
किन जिलों में कितने बढ़े नए मरीज
अररिया में 11, अरवल में 2, औरंगाबाद में 6, बांका में 6, भागलपुर में 11, भोजपुर में 9, पूर्वी चंपारण में 12, गया में 11, गोपालगंज में 5, जमुई में 4, जहानाबाद में 10, खगड़िया में 4, किशनगंज में 11, लखीसराय में 12, मधेपुरा में 7, नालंदा में 31, नवादा में 8, पटना में 197, सारण में 14, बेगूसराय में 20, दरभंगा में 13, कटिहार में 14, मधुबनी में 19, पूर्णिया में 32, नालंदा में 31, सहरसा में 14 और सीवान में 11, वैशाली में 4, सुपौल में 5, रोहतास में 6, मुंगेर में 9, कैमूर में 1 और बक्सर में 8 मरीज मिले हैं।