पटना : बिहार विधानसभा में सोमवार को गाड़ी पार्किंग को लेकर माहौल गर्म हो गया। उप मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी के ड्राइवर आमने-सामने हो गए। अंत में सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा, जिसके बाद सुशील मोदी के ड्राइवर को गाड़ी जनरल पार्किंग में लगानी पड़ी। दरअसल, राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद सुशील मोदी अपना सर्टिफिकेट लेने विधानसभा पहुंचे थे। यहां उप मुख्यमंत्री की पार्किंग में सुशील मोदी के ड्राइवर ने गाड़ी लगा दी, जब उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद आए तो उनका ड्राइवर अपनी पार्किंग में गाड़ी लगाने पहुंचा तो देखा कि सुशील मोदी की गाड़ी लगी है। इसके बाद दोनों नेताओं के ड्राइवर आमने-सामने हो गए। फिर गार्ड वहां पहुंचे और सुशील मोदी के ड्राइवर को समझाकर गाड़ी जनरल पार्किंग में लगवा दी।
विधानसभा में गाड़ी पार्किंग का यह नियम
बिहार विधानसभा में गाड़ी पार्किंग के भी नियम बने हैं। विधानसभा के नियमानुसार पोर्टिगो की दायीं ओर विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की गाड़ी लगती है। पोर्टिगो की बायीं ओर उप मुख्यमंत्री की गाड़ी लगती है, जहां सुशील मोदी के ड्राइवर ने गाड़ी लगा दी थी।