पटना : नए कृषि कानून को लेकर मंगलवार की सुबह बिहार में कई दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हें। भारत बंद को प्रभावी बनाने में राजद कार्यकर्ता, ट्रेन यूनियन और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता कई जगहों पर ट्रेनों को रोका। महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बांका जिले में जुलूस निकाला। इस दौरान दुकानदारों से दुकान बंद रखने की अपील की। इधर, सुपौल में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने एनएच 327 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकाारियों ने सहरसा-राघोपुर डाउन ट्रेन ट्रेन को लोहिया नगर रेलवे ढाला के पास 1 घंटे तक रोका रखा।
राजद प्रवक्ता बोले, ऐतिहासिक होगा बंद
राजद प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने कहा कि आज का भारत बंद ऐतिहासिक होगा। महागठबंधन नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार का जमकर विरोध करेंगे। बिहार के तमाम पार्टियां तेजस्वी यादव के आह्वान पर किसानों के साथ खड़ी हैं। इधर, भारत बंद को लेकर अल सुबह से ही विभिन्न जिलों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है।