पटना : कोरोना संक्रमण के कारण पेंडिंग परीक्षाओं का शिड्यूल जारी हो गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में रेलवे इस महीने कई पदों के लिए परीक्षाएं लेगी। बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) मंत्रिस्तरीय और आइसालेटेड कैटेगरी के स्टेनो और ट्रांसलेटर की परीक्षा 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक ले रहा है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इस परीक्षा के माध्यम से 1663 रिक्त पदों पर बहाली होनी है। इसके लिए एक लाख 3 हजार आवेदन आए हैं।
एनटीपीसी की परीक्षा 28 दिसंबर से
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) की परीक्षा 28 दिसंबर से लेगा। यह परीक्षा अगले साल मार्च के अंत तक ली जानी है। एनटीपीसी की इस परीक्षा के जरिए 35208 पदों पर बहाली होगी। इतने पदों के लिए एक करोड़ 26 लाख आवेदन आए हैं।
आरआरसी लेवल-1 की परीक्षा अप्रैल में
अगले साल अप्रैल में आरआरसी लेवल-1 की परीक्षा होगी। इसमें पहले मॉक टेस्ट होगा। फिर कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी। रेलवे लगभगर सभी शहरों में यह परीक्षा आयोजित करेगा। ताकि आवेदकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। परीक्षाओं को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक और फोटो कैप्चर की सुविधा रहेगी। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।