पटना : नए साल पर पटना नगर निगम शहरवासियों को नई सेवा देगा। अब कचरा उठाव की समस्या से निजात मिलेगी। वो भी बिल्कुल आसान और आधुनिक तरीके से। दरअसल, पटना नगर निगम होल्डिंग टैक्स देने वालों के घर और दुकान के बाहर एक क्यूआर कोड लगाएगा। करीब 2.5 लाख घरों में यह क्यूआर कोड लगाया जाना है। इसके लगने के बाद घर या दुकान के बाहर से कचरा उठते ही आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज में एक लिंक भी होगा, जिसके जरिए आप अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए सफाई कर्मचारियों को क्यूआर कोर्ड रीडर दिया जाएगा। इधर, कंट्रोल रूम में सभी रजिस्टर्ड घरों का डेटा और नक्शे से नजर रखी जाएगी।
जनवरी के पहले हफ्ते में ही लॉचिंग
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना का पहला चरण अगले महीने के पहले हफ्ते में लांच होगा। नगर आयुक्त के अनुसार पाटलिपुत्र अंचल में 300 कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन भी हो गया है। इन सफाई कर्मचारियों के वाहन में जीपीएस भी लगेंगे। वाहनों की जियो फेसिंग भी की जाएगी।