पटना : जमुई में सिकंदरा थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहंडा गांव के पास शिक्षक की हत्या हुई, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में मारपीट हुई। इस मारपीट में पुलिस के दो जवानों का सिर फोड़ दिया गया था। इसको लेकर डीएसपी ने सिकंदरा थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार को निलंबित कर दिया है। थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।
बता दें कि सिकंदरा में सोमवार को सरकारी स्कूल के शिक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद जैसे ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस वालों को पीटा। ग्रामीणों ने दो जवानों को सिर फोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की। बताया जाता है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहंड गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मकेसर यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके विरोध में ग्रामीण सड़क जाम कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। तभी पुलिस पहुंची और लोगों को गुस्सा फूट पड़ा।
डीएसपी को संभालना पड़ा था मोर्चा
शिक्षक की हत्या से उपजे आक्रोश के बीच ग्रामीणों और पुलिस की झड़प मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने ग्रामीणों को समझाया और शिक्षक की हत्या करने वालों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुआ। हालांकि गांव में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।