पटना : भागलपुर जिले के कहलगांव में दहेज के लिए पत्नी को तलाक दे दिया। ससुराल वालों से परेशान होकर अपने मायके आई महिला को उसके पति ने वीडियो कॉल किया और कॉल पर ही तलाक दे दिया। इसके बाद उसने स्थानीय थाने में शिकायत करनी चाही, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। मामला कहलगांव के एनटीपीसी थाना क्षेत्र का है। यहां के मोईन अंसारी के साथ उक्त महिला की 2017 में शादी हुई थी। तब से महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता के पिता ने बताया कि शादी के समय उन्होंने दूल्हे के परिवार को एक लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात दिए थे, लेकिन फिर भी वह और पैसों की मांग कर रहे हैं।
डीआईजी ने जांच के दिए आदेश
पीड़िता के अनुसार जब वह स्थानीय थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया। फिर वह डीआईजी सुजीत कुमार के पास जाकर अपना आवेदन दी। इस पर डीआईजी ने भागलपुर एसएसपी आशीष भारती को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दे दिया है।