पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हमला बोला है। राबड़ी ने कहा कि नीतीश बेहद कमजोर मुख्यमंत्री है। उनका एनडीए में कुछ नहीं चल रहा है। अधिकारियों के तबादले में बीजेपी हावी है। नीतीश कमजोर हो गए हैं और अकेले पड़े हुए हैं। राबड़ी ने नीतीश को नसीहत दी कि उनको सोच-समझकर बीजेपी से मिलना चाहिए था।
लालू के मामले में सोरेन सरकार पर हमला
लालू प्रसाद को लेकर राबड़ी ने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। इस दौरान पेइंग वार्ड से लालू को सरकारी बंगले में शिफ्ट करने को लेकर राबड़ी ने कहा कि यह झारखंड सरकार बताएगी क्यों उनको सरकारी बंगले में शिफ्ट कराया गया है। बता दें यह मामला झारखंड हाईकोर्ट में चल रहा है।