पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री ने अब नई योजना बनाई है। इसको लेकर नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीआईडी के कामकाज की समीझाा की। उन्होंने सीआईडी की अपराध शाख को मजबूत करने का निर्देश दिया। ताकि आपराधिक मामलों का जल्द निपटारा हो सके। बता दें सभी जिलों में सीआईडी की इकाई है, लेकिन कई जिलों में इनका कार्यालय नहीं है। ऐसे में इनके सशक्त बनाने के लिए जिला के साथ तालमेल बनाकर एक छत के नीचे, सीआईडी, एफएसएल और विशेष शाखा को एक छत के नीचे लाने पर काम शुरू हो गया है।
अनुसंधान में जिला पुलिस की करती है मदद
सीआईडी की जिलास्तरीय टीम अपराध के इंवेस्टिगेशन में जिला पुलिस की मदद करती है। सीआईडी की अपराध शाखा श्वान दस्ता, विधि विज्ञान तक गिरोह की जानकारी पुलिस को देती है। बता दें सीआईडी की जिलास्तरीय टीम में डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के अलावा जवान भी होते हैं। ये लोग जिले की सभी आपराधिक घटनाओं पर नजर रखते हैं। जिले के कई गंभीर केस को सीआईडी की अपराध शाखा को सौंपा जाता है।