पटना : पटना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में नोएडा के निजी कॉलेज से एमबीए पास अतुल कुमार को गिरफ्तार किया है। करोड़पति बनने और मुर्गा के बिजनेस में हुए नुकसान के लिए वह पटना में शराब बेचता था। इसके पास से 21 लाख रुपए की शराब बरामद हुई है। पुलिस को अतुल ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने मुर्गा का बिजनेस किया, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे नुकसान हो गया। अपने नुकसान की भरपाई के लिए शराब तस्करी का धंधा चुना। वैशाली से वह शराब की खेप मंगवाता था और पूरे पटना में सप्लाई करता था। पत्रकार नगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्ट्री रोड से 21 लाख रुपए की शराब बरामद हुई है। इसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें मास्टरमाइंड अतुल कुमार, कादिरगंज निवासी इंद्रजीत सिंह और सिगोड़ी निवासी संजीव कुमार शामिल हैं।
गिरोह के चार बड़े तस्करों का बताया नाम
पुलिस की पूछताछ में गौरीचक के अलावलपुर निवासी अतुल ने शराब तस्करों की चार बड़े लोगों का नाम बताया है। अब पुलिस पूरे रैकेट को पकड़ने में लगी है। अतुल ने बताया कि शराब की होम डिलीवरी के लिए वो लड़कों को पैसे देते थे। इसमें उन्हें कमीशन दिया जाता है।