पटना : पटना बाजार समिति में सोमवार की रात 7:30 बजे 14 राउंड फायरिंग की गई है। घटना बहादुर थाना क्षेत्र की है। बाजार समिति में फायरिंग के बाद फल व्यापारियों में दहशत का माहौल है। जबकि दूसरे राज्य से फल लेकर आने वाला एक ट्रक चालक घायल हो गया है। बताया जाता है कि अपराधियों के निशाने पर दूसरे राज्य से फल लेकर आने वाले कारोबारी और ट्रक चालक थे। जैसे ही कुछ ट्रक फल लेकर आए तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमले को लेकर पटना फूड एंड वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बताया कि फल लेकर आए चालक का पैसा और मोबाइल लूट लिया।
बाजार समिति में खुलेआम बिकती है शराब
बाजार समिति में फल लेकर आने वाले वाहन चालकों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर फूड एंड वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत ने कहा कि बाजार समिति में खुलेआम शराब बिकती है। थाना पास में है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इधर, घटना को लेकर सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।