पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान पर मंत्री मुकेश सहनी ने पलटवार किया है। सूबे में बढ़ते अपराध पर चिराग के बयान को मुकेश ने विपक्ष की भाषा बताई। मुकेश सहनी ने कहा कि चिराग पासवान विपक्ष की भाषा बोल रहे हैं। बिहार में एनडीए की सरकार है और वह अच्छा काम कर रही है। सूबे में अपराध बढ़ने की बात पर मंत्री ने कहा कि अपराध करने वाले लगातार पकड़े जा रहे हैं। बता दें मुकेश सहनी मुजफ्फरपु़र में एक कार्यक्रम में आए थे, जहां उन्होंने चिराग को घेरा।
चिराग ने क्या कुछ कहा था
चिराग ने दो दिन पहले कहा था कि बढ़ती हत्या, लूट, रेप के लिए खुद नीतीश जिम्मेदार हैं। वो अपराध को रोक नहीं पा रहे, जबकि गृह विभाग उन्हीं के पास है। दरअसल, चिराग मुजफ्फरपुर में भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन पासवान के घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जॉन की हत्या पर दुख जताया और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। रूपेश की हत्या पर सरकार को घेरा था। चिराग ने कहा था-रूपेश की हत्या पटना के पॉश इलाके में हुई। अगर, ये इलाके सुरक्षित नहीं हैं तो फिर पटना पुलिस क्या कर रही है?