पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की स्थिति गंभीर है। गुरुवार की शाम से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया है। अच्छी बात है कि एंटीजेन टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि आरटीपीसीआर का सैंपल जांच में गया हुआ है। पिता की तबीयत नाजुक होने की जानकारी के बाद लालू परिवार से सबसे पहले उनकी बड़ी बेटी डॉ. मीसा भारती रिम्स पहुंची। मीसा ने अपने पिता से भेंट की और काफी देर तक दोनों बातचीत हुई। मीसा ने डॉक्टरों से भी बात की। इधर, डॉक्टरों ने बताया कि अब चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
शाम को राबड़ी व तेजस्वी के पहुंचने की उम्मीद
बताया जाता है कि आज शाम को लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ रिम्स पहुंचेंगी। राजद नेताओं के अनुसार इन दोनों के साथ घर के कुछ सदस्य और राजद नेता भी जाएंगे। राजद नेताओं के मुताबिक ये लोग प्लेन से देर शाम तक रिम्स पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि कल शाम से ही झारखंड के तमाम राजद नेता रिम्स में डटे हुए हैं और उनके जरिए बिहार के भी तमाम राजद नेता अपने सुप्रीमो के स्वास्थ्य का हाल जान रहे हैं।