पटना : बिहार में बैंक और बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं। ताजा मामला बक्सर जिले के सोवा बेलहरी गांव के पास की है। जहां बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक मृत्युंजय रजक से बाइक सवार युवकों ने 2.5 लाख रुपए लूट लिए। पीड़ित सीएसपी संचालक के अनुसार वह रकम लेकर कृष्णाब्रम और मुरार थाना की सीमा के बाद सोवा बेलहरी गांव पहुंचे की हथियारबंद युवकों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और फिर पिस्टल तान दी। उसमें से एक युवक ने बैग मांगा, जिसमें पैसे थे वो लिया और बाइक पर बैठक भाग गए।
पुलिस का दावा – जल्द गिरफ्तार होंगे लुटेरे
सीएसपी संचालक मृत्युंजय रजन ने लूट को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस पर पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि कई बार सीएसपी संचालकों को कहा गया है कि जब भी एक लाख रुपए से ज्यादा रकम लेकर निकले तो उससे पहले पुलिस को जानकारी दें। पुलिस की सुरक्षा के बीच ही पैसे लेकर कहीं आना-जाना करें, लेकिन कोई भी सीएसपी संचालक ऐसा नहीं करते हैं। पुलिस की सुरक्षा नहीं होने का फायदा लुटेरे उठाते हैं।