पटना : एनएच-30 पर पटना के फतुहा इलाके में सड़क हादसे में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके परिवार के नौ लोग घायल हैं। घटना कोल्हर पुल के पास हुई। यहां पिकअप और ऑटो की टक्कर हुई, जिसमें ऑटो पर सवार एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को फतुहा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रेफर कर दिया गया। फिलहाल पीएमसीएच में घायलों का इलाज चल रहा है। जबकि पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पिकअप को जब्त कर लिया।
श्राद्धकर्म से लौट रहे थे अपने घर
घायलों ने बताया कि वे लोग एक ही परिवार से हैं। सभी नालंदा जिले के कराय में अपने एक रिश्तेदार के यहां श्राद्धकर्म से लौटकर वापस अपने घर जा रहे थे। फतुहा के बलवा गांव अपने घर जाने के लिए उन लोगों ने ऑटो रिजर्व किया था, उससे घर जा ही रहे थे कि कोल्हर पुल के पास पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी और हादसा हो गया।











