पटना : समस्तीपुर जिले में बीजेपी नेता पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। नेता पर अपराधियों ने 15 राउंड गोलियां बरसाईं। जानकारी अनुसार पूर्व जिला पार्षद और भाजपा नेता अरुण राय पर हमला हुआ है। फायरिंग में अरुण बच गए तो अपराधियों ने उन्हें लाठी-डंडों से खूब पीटा। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर हमला राजद समर्थकों ने किया है। इन्होंने यह भी कहा कि ये लोग खास समुदाय के हैं। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने घटनास्थल पर भारी संख्या में जवानों की तैनाती की है। पुलिस पदाधिकारी भी लगातार गश्ती कर रहे हैं।
कानून व्यवस्था बिगड़ाने व सरकार को बदनाम करने की कोशिश
पूर्व जिला पार्षद और बीजेपी नेता अरुण राय ने कहा कि उन पर यह हमला कानून व्यवस्था बिगाड़ने के लिए की गई है। ये लोग सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इधर, राजद नेताओं ने कहा कि उनका इस हमले से कोई वास्ता नहीं है। अपराधी किसी भी पार्टी के नहीं होते हैं। अगर, उन पर हमला हुआ तो इसके लिए सत्तारूढ़ी पार्टी की जिम्मेदार है। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। घटनास्थल पर दंगा निरोधी दस्ते की तैनाती की गई है।