पटना : सीतामढ़ी जिले में हवशी दरिंदे ने पड़ोसी की एक नाबालिग लड़की को अपना शिकार बनाया है। आरोपी चार बच्चों का बाप है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हिरासत में आरोपी को जेल भी भेज दिया गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उग्र प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी शुरू की और आखिरकार आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (एबी) के तहत पॉक्सो एक्ट के आरोपी को जेल भेजवाया है। वहीं, पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जा रही है।
डीएमसीएच में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंस का रैंगिंग
यूजीसी की गाइडलाइन का उल्लंघन कर मेडिकल कॉलेजों में नए विद्यार्थियों का रैंगिंग जारी है। नया मामला दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसीएच) का है, जहां फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने नेशनल मेडिकल कमिशन और प्रिसिंपल से शिकायत की है, उन लोगों की रैंगिंग की गई है। शिकायत के बाद नेशनल मेडकिल कमिशन ने कॉलेज के प्राचार्य केएन मिश्रा को मामले की जांच का निर्देश दिया है। प्राचार्य केएन मिश्रा ने बताया कि शिकायत की जांच चल रही है और जल्द ही रिपोर्ट एनएमसी को भेजी जाएगी। प्राचार्य ने यह भी कहा कि सुरक्षा के दृष्टकोण से छात्रों ने अपना नाम गुप्त रखा है और उनका नाम गुप्त ही रहने दिया जाएगा।
शनिवार को हुई एंटी रैंगिंग कमेटी की बैठक
शिकायत के तुल पकड़ने के बाद शनिवार को कॉलेज की एंटी रैंगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। कमेटी के सदस्य सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. बीएस प्रसाद टीवी एवं स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. कोपी गिरी, मेडिसिल विभाग के प्राध्यापक डॉ. आरके दास, फिजियोलॉजी की हेड ज्योती शीला कुमार बैठक में थीं। इनके अलावा 12 केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसके सिंह पैथोलॉजी के प्राध्यापक डॉ. पूनम कुमारी, ईस्ट हॉस्टल के वार्डन डॉ. कार्तिकेय प्रसाद भी थे। बैठक में दोषी विद्यार्थियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।