पटना : शेखपुरा में लहरिया बाइकर्स ने कोचिंग जा रही छात्रा को टक्कर मार दी। इसमें छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई और पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने टाउन थाने के गेट पर घंटों हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि रौंदी गांव निवासी सुधीर महतो की बेटी गायत्री अपनी साइकिल से कोचिंग जा रही थी, तभी शेखपुरा थाने के पास बाइक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस घटना में दूसरी छात्रा निशा कुमार की भी स्थिति गंभीर है।
पुलिस-प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही और कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। लोगों ने कहा कि आए दिन बाइकर्स किसी-न-किसी की जान ले रहे हैं। दर्जनों बार शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने किसी भी आरोपी को अब तक नहीं पकड़ा है। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी छात्रा की मौत पर आक्रोश जताया। संगठन ने एसपी से मिलकर बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाए जाने की बात कही।