पटना : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में आए दिन हत्याएं हो रही हैं। शनिवार की दोपहर अपराधियों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसको गोली मार दी। घटना गिरियक थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्षीबिगहा गांव की है। यहां भूमि विवाद में घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन सभी आरोपी अपने-अपने घर से फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है।
छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज में सीनियर ने जूनियर को पीटा
छपरा के जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की देर रात कैंपस में सीनियर और जूनियर विद्यार्थी भिड़ गए। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर रोड़ेबाजी होती रही है। इस दौरान सीनियर ने जूनियर छात्रों की जमकर पिटाई की। दो दर्जन से अधिक छात्र जख्मी हो गए हें। इतना ही नहीं उपद्रवी छात्रों ने हॉस्टल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कई खिड़कियां तोड़ दी और टॉयलेट भी तोड़ दिए। पुलिस के पहुंचने पर सभी उपद्रवी फरार हो गए।
2018 और 2019 के बैच में विवाद
छात्रों ने बताया कि 2018 और 2019 बैच के विद्यार्थियों में विवाद हुआ है। 2019 बैच के छात्रों के कमरों में देर रात 2018 बैच के तीन दर्जन छात्र चले आए और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद जूनियर ने भी लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। वहीं, पूरे मामले पर कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। इधर, पुलिस का कहना है कि उपद्रवी छात्रों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।