पटना : बीते नवंबर में शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार होगा। यहां पर फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसकी पुष्टि केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की है। कंद्रीय मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राज्य सरकार द्वारा जमीन दी जानी है। पहले एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग के लिए जगह नहीं थी। इसके लिए और जमीन मिलने के बाद एक बड़ा टर्मिनल बनाया जाएगा। साथ ही तमाम सुविधाओं का विस्तार किया जाना है। मंत्री ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट को यूडीएएन पहल के तहत विकसित किया गया है। यूडीएएन भारत सरकार का एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा विकास और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना है। इसे 2017 के अप्रैल में शुरू किया गया था। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ट्वीट किया- दरभंगा एयरपोर्ट मिथिलांचल के हमारे बहनों और भाइयों के लिए वरदान साबित हुआ है। इससे सहरसा, सीतामढ़ी, मोतिहारी समेत 17 जिलों के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस शहर से और भी फ्लाइट्स बढ़ेगी और हवाई कनेक्टिविटी एवं एयरपोर्ट का अधिक विस्तार होगा। मंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत देश में सबसे सफल एयरपोर्ट दरभंगा बना है। इस एयरपोर्ट पर जितने विमान हैं, उसके मुताबिक हवाई यात्रा करने वालों की संख्या बहुत अच्छी है।
300 से अधिक बनेंगे परिचालन मार्ग
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार से 17 जिलों के लोगों को सीधा लाभ मिलने के साथ ही राज्य सरकार को आर्थिक लाभ भी मिलेगा। राज्य सरकार को राजनीतिक लाभांश भी मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 300 से अधिक परिचालक मार्गों को बनाएंगे। फिर इसे 1000 भी किया जाना है। मंत्री के अनुसार 8 नवंबर 2020 से अब तक इस एयरपोर्ट से 1.25 लाख लोग सफर किए हैं।
बिहार में हवाई यात्रा करने वाले 7 गुना बढ़े
बिहार में अब हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या सात गुनी बढ़ गई है। बीते वित्तीय वर्ष 2019-20 में 45.95 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की है। 34906 फ्लाइट का आवागमन हुआ है। इतना ही नहीं 12.88 हजार टन माल की ढुलाई हुई है। यह वित्तीय वर्ष 2018-19 से काफी ज्यादा है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में यात्रा करने वालों लोगों की संख्या 40.61 लाख थी। जबकि 2019-20 में यह करीब 5.50 लाख बढ़ा है। फ्लाइट के आवागमन में भी 2700 संख्या बढ़ी है। आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों यह स्पष्ट हुआ है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि 2014-15 में हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या महज 32.8 प्रतिशत थी।
दरभंगा एयरपोर्ट खुलने के बाद यात्रियों में और इजाफा
बता दें सूबे में पहले सिर्फ पटना एयरपोर्ट था। 2020 के नवंबर महीने में दरभंगा एयरपोर्ट भी शुरू हो गया। इसके बाद हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। दरभंगा, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के लोग फ्लाइट पकड़ने कोलकाता चले जाते थे। अब वह दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे हैं। दरभंगा एयरपोर्ट को शुरू हुए आठ जनवरी को चार महीने पूरे होने वाले हैं। जनवरी के पहले हफ्ते तक इस एयरपोर्ट से 56698 लोग यात्रा कर चुके हैं। फिलहाल दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए फ्लाइट उड़ रही है। अब जल्द ही अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है। स्पाइस जेट इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर चुका है। इसके साथ ही स्पाइस जेट कोलकाता के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रखा है।
दरभंगा एयरपोर्ट से इन जिलों के लोग पकड़ रहे फ्लाइट
दरभंगा एयरपोर्ट से दरभंगा समेत मिथिलांचल के लोग सफर कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, चंपारण, सहरसा, पूर्णिया और नेपाल के विराटनगर के लोग दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट पकड़ रहे हैं। बता दें एयरपोर्ट आठ नवंबर से शुरू हुआ है।
भागलपुर से जल्द उड़ सकती हैं फ्लाइटें
भागलपुर में लंबे समय से हवाई अड्डा ऐसे ही पड़ा है। अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि दो कंपनियां यहां से फ्लाइट उड़ाने को तैयार हैं। मंत्री ने कहा कि इस साल के मध्य से भागलपुर से भी फ्लाइट उड़ने लगेंगे। हालांकि पूर्व में भी कई बार इस तरह की बात कही गई है, लेकिन अब तक यहां का एयरपोर्ट चरवाहा मैदान ही बना है। इतना ही नहीं भागलपुर शहर की जगह नवगछिया में भी एयरपोर्ट बनाए जाने की चर्चा होती रही है।