पटना : राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े भाई महावीर प्रसाद राय का अंतिम संस्कार कर रहे डोम राजा ने उनके भतीजे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से दानापुर से टिकट मांगा है। अंतिम संस्कार कर रहे डोम ने कहा कि उन्हें दानापुर विधानसभा से टिकट चाहिए और एक लाख रुपए भी। वहां मौजूद दानापुर विधायक रीतलाल यादव यह सुनकर दंग रह गए। उनके चेहरे पर मायूसी छा गई। वाक्या दीघा घाट का है। डोम राजा की यह बात सुनकर वहां मौजूद नेताओं और आम लोगों को हंसी आने लगी। इधर, तेजस्वी ने इस बात पर चुप्पी साध ली।
असम में तेजस्वी ने की चुनावी सभा
राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर असम गए हुए हैं। इस बार उन्होंने वहां चुनावी सभा की। तेजस्वी ने सभा में कहा कि असम में महजोत गठबंधन की जीत जय है। उन्होंने लोगों से कहा कि बीजेपी का मतलब-बड़ा झूठ पार्टी है। महंगाई के मुद्दे को उठाकर उन्होंने केंद्र सरकार को घेरा। तेजस्वी ने कहा कि देश में महंगाई, कमाई, दवाई, पढ़ाई और सिंचाई पर चर्चा तक नहीं होती है। जबकि सरकार ऐसी होनी चाहिए जो इन मुद्दों पर जनता के साथ चर्चा करे। उनकी समस्याओं का निदान निकाले।
तेजस्वी ने अब असम में कर दी बड़ी घाोषणा
अपनी चुनावी सभा में तेजस्वी ने बिहार के बाद असम में बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो 365 रुपए मजदूरी देंगे। दिहाड़ी मजदूरों की बेरोजगारी को दूर करेंगे। इस सभा की शुरुआत तेजस्वी ने भोजपुरी भाषा में की थी। यहां गाजीपुर, छपरा, झारखंड समेत कुछ अन्य राज्य से आए लोगों ने उनका अभिवादन किया।
तेजस्वी ने नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने किसकी हत्या की कोशिश की, जो उन पर हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज किए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने यही सवाल डीजीपी से भी पूछा पर उन्होंने अब तक कोई जवान नहीं दिया है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश के इशारे पर मेरे खिलाफ ऐसे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर ही विधानसभा में विधायकों को पुलिस ने बुरी तरह पीटा। उससे पहले विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं को बुरी तरह से पीटा है।