पटना : बेगूसराय में बुधवार की देर शाम आपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत नागदाह गांव की है। मृत युवक की पहचान नागदाह निवासी बंटी कुमार के रूप में हुई है। बंटी के पिता पुकारी महतो ने बताया कि उनका बेटा घर की चौखट पर भूंजा खा रहा था, तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी आए और उस पर गोलियां बरसा दीं। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो अपराधी भाग गए। हत्या के बाद से गांव में दहशत कायम है। ग्रामीणों की सूचना पर सिंघौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। पीड़ित पिता के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
जहानाबाद में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
जहानाबाद में एसटीएफ की टीम ने विस्फोटक के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने कड़ौना पुलिस की मदद से बिस्टॉल गांव में छापेमारी की। यहां से नक्सली परशुराम सिंह और संजय सिंह को गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है।
औरंगाबाद में जच्चा-बच्चा की मौत पर अस्पताल में हंगामा
औरंगाबाद जिले के सदर अस्पताल में जच्चा और बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। पीड़ित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर तोड़कर भी की। बवाल बढ़ता देखकर डॉक्टर और कर्मचारी वहां से भाग गए। हंगामे की सूचना पर अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन ने आक्रोशित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें शांत कराया। दरअसल, सदर प्रखंड के कर्मा भगवान निवासी आदर्श सिंह ने अपनी पत्नी बेबी देवी को डिलेवरी के लिए मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को बेबी की सिजीरियन ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई।
अस्पताल में आपसी विवाद में गोली मार की हत्या
पटना आईजीआईएमएस में बुधवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इस हमले में एक बच्चा भी घायल हो गया। मृत व्यक्ति की पहचान वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। शास्त्रीनगर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दवा को लेकर विवाद पर गोली मारी गई है। इधर, वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी है। पीड़ित व्यवसायी से लूट के दौरान गोली मारी है। घायल व्यवसायी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।