पटना : नालंदा में भोज खाने के दौरान हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी दोनों आंखें निकाल ली। किशोर के हाथ भी तोड़ा डाले। इन सबके बाद बदमाशों ने उसकी लाश को जमीन में दफना दिया। घटना समरेरा थाना क्षेत्र की है। काजीचक निवासी बसंत पासवान के 12 वर्षीय बेटा देवेंद्र पासवान तीन दिनों से लापता था। आज शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित परिजनों ने बताया कि गांव में ही जीतू पासवान के यहां भोज के दौरान देवेंद्र का विवाद हुआ था और जीतू ने ही उनके बेटे की हत्या की है। उसने विवाद के समय देवेंद्र की हत्या की धमकी दी थी। ग्रामीणों के अनुसार थाने में दोनों पक्षों में सुलह हो गया था।
अररिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या
अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड की पलासी पंचायत में 22 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। चकरदाहा गांव निवासी हीरा लाल दास के इकलौते बेटे प्रकाश दास को चाकू घोंपकर अपराधियों ने मार डाला। प्रकाश दोनों से लापता था। शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ बच्चे शौच करने के लिए पोखर के पास गए तो शव देखा, जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पीड़ित पिता ने बताया कि बुधवार की शाम प्रकाश सब्जी बेचकर घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते से ही गायब हो गया। डीएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का पता लगने के बाद तुरंत अपराधियों की भी पहचान हो जाएगी।
अररिया में सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट
अररिया जिले के रेहुआ गांव में क्लवर्ट के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 2 लाख रुपए लूट लिए। पीड़ित सीएसपी संचालक शंकर साह ने बौसी थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि वह अपने घर महशैली से पैसे लेकर छतियोना में अपने सीएसपी सेंटर जा रहे थे। तभी रेहुआ गांव के पास पीछे से एक सिल्वर बाइक पर सवार दो बदमाश आए और पैसे लूट लिए। बौसी थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।