पटना : बहुचर्चित चारा घोटाले के बाद बिहार में निवाला घोटाला चल रहा है। लॉकडाउन में गरीबों के लिए सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है। यहां दिन और रात में गरीबों को मुफ्त में खाना खिलाया जाता है। इसका फायदा पदाधिकारी उठा रहे हैं। आपदा में अवसर तलाश चुके सुपौल जिले के राघोपुर अंचल के पदाधिकारी खाना खाने वाले लोगों की संख्या में हेरफेर कर अपने पैसे बना रहे हैं। राघोपुर प्रखंड के यदुनाथ मध्य विद्यालय सिमराही में चल रहे सामुदायिक रसोई में यह फर्जीवाड़ा प्रभारी सीआई दशरथ मरैया के अनुसार नौ मई को सुबह और रात मिलाकर 80 लोगों ने खाना खाया। इन्होंने अंचल कार्यालय को मौखिक रूप से इसकी जानकारी दी, लेकिन अंचल कार्यालय की ओर से जिला मुख्यालय को उक्त तारीख में 212 लोगों के खाना खाने की जानकारी दी गई है। बता दें राज्य सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति एक टाइम के खाने के लिए 50 रुपए भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में अंचल कार्यालय ने 132 ज्यादा लोगों की रिपोर्ट भेजकर 6600 रुपए की बेईमानी एक दिन में की है।
शिकायत की जांच को पहुंचे बीडीओ तो उन्हें भी नहीं दिखाई पंजी
ग्रामीणों और स्थानीय पत्रकारों की शिकायत पर बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा सामुदायिक रसोई में मामले की जांच करने पहुंचे। यहां उन्होंने खाने को देखा और अनाज के स्टॉक की भी जांच की। उन्होंने जब सीआई से खाना खाने वाले लोगों की उपस्थिति पंजी मांगी तो उसने इंकार कर दिया। उसने कहा कि उन्हें कोई उपस्थिति पंजी ही नहीं दी गई है। इधर, अंचलाधिकारी (सीओ) प्रीति कुमारी ने कहा कि उपस्थिति पंजी मेरे पास है। पंजी के आधार पर ही जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है। बीडीओ ने कहा कि मामले में अनियमितता लग रही है। पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गई है। साथ ही सामुदायिक रसाई के प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सूबे में कोरोना के 10174 नए मरीज मिले
सूबे में सोमवार को कोरोना के 10174 नए मरीज मिले। इसके साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमण की दर गिरने लगी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण में 0.15 प्रतिशत की गिरावट हुई है। 24 घंटे में 1 लाख 112 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 10174 लोग पॉजिटिव पाए गए। यानी संक्रमण की दर 10.16 प्रतिशत रहा। एक दिन पहले संक्रमण की दर 10.31 प्रतिशत थी। एक दिन पहले कुल 11259 मरीज मिले थे। वहीं, मरीजों के स्वस्थ होने की दर 80.71 प्रतिशत है।
किस दिन कितनी रही संक्रमण दर
5 मई-15.59 प्रतिशत
6 मई-14.40 प्रतिशत
7 मई-12.56 प्रतिशत
8 मई-11.98 प्रतिशत
9 मई-10.31 प्रतिशत
10 मई-10.16 प्रतिशत
राजधानी समेत 3 जिलों में 500 से अधिक नए मरीज
राजधानी पटना समेत 3 जिलों में सोमवार को 500 से अधिक मरीज मिले। पटना में सबसे अधिक 1745 मरीज सामने आए। कटिहार में 796 और गोपालगंज में 541 नए मरीज मिले हैं। जबकि पटना में 39 मरीजों की जान चली गई। पटना एम्स में 11, एनएमसीएच में 10 और आईजीआईएमएस और पीएमसीएच में 9-9 लोगों की मौत हुई है। एम्स में मरने वालों में पटना के आठ और पीएमसीएच में मरने वालों में एक पटना का निवासी था। एम्स में संजय सिंह, हरेंद्र किशोर सिंह,
अरुण वर्मा, मो. खालिद अख्तर, लालदेव शर्मा, संजय कुमार, वीणा शर्मा, ओमलीला देवी, सीवान के रंगीला प्रसाद, रामनरेश प्रसाद और रोहतास के जितेंद्र गुप्ता ने दम तोड़ दिया। पीएमसीएच में मरने वालों में अनंत देवी, चंद्रदीप प्रसाद यादव, राम संजीवन शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, रामकुमार सिंह आदि हैं।
24 जिलों में मिले 100 से अधिक पॉजिटिव
सोमवार को 24 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले। अररिया में 247 नए मरीज मिले। अरवल-121, औरंगाबाद-226, बेगूसराय-435, भागलपुर-205, दरभंगा-154, पूर्वी चंपारण-478, गया-236, जमुई-162, जहानाबाद-108, खगड़िया-286, मधुबनी-175, मुंगेर-304, मुजफ्फरपुर-293, पूर्णिया-313, रोहतास-141, सहरसा-283, समस्तीपुर-463, सारण-333, सीवान-242, सुपौल-221, वैशाली-417, पश्चिमी चंपारण-289 नए मरीज मिले हैं।