पटना : नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधायक तेजस्वी यादव लापता हो गए हैं। उन्हें खोजने पर 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। उनके विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में गली-मोहल्लों में विधायक तेजस्वी के लापता होने के पोस्टल लगे हैं। इनके साथ ही हाजीपुर के के भी लापता होने के पोस्टल लगे हुए हैं। पोस्टल में लिखा है- चुनाव जीतने के बाद दोनों मानीनय अपने-अपने क्षेत्र से लापता है। इस कोरोना काल में भी इन लोगों को क्षेत्र की जनता का हालचाल लेने का फिक्र नहीं है। यहां की जनता इन दोनों को खोज रही है, जिन भाइयों को ये दोनों माननीय मिल जाएं, उन्हें 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। ग्रामीणों ने पोस्टर के बारे में पूछने पर कहा कि बिल्कुल सही बात है। किसने और कब लगा पता नहीं है पर बिल्कुल सही कहना है इनका। ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों के घर में बाढ़ का पानी कई बार घुस चुका है। कोरोना काल में स्थिति खराब है और दोनों नेता एक बार भी पूछने तक नहीं आए हैं। सिर्फ चुनाव के समय इन्हें अपने क्षेत्र की जनता की याद आती है।
मुंगेर सांसद के लापता होने का भी लगा पोस्टर
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ नेताओं के लापता होने और खोजने पर इनाम देने वाले पोस्टर की संख्या बढ़ती जा रही है। अब मुंगेर में एक पोस्टर कई जगहों पर लगा है, जिसमें लिखा है- किस बिल में छुपे हो सांसद महोदय? कोरोना से मर रहे और बुरी तरह डर रहे लोग अपने आदतन लापता सांसद ललन सिंह को बेसब्री से खोज रहे हैं-किस बिल में छुपे हो? सांसद को खोजकर लाओ नगद इनाम एक लाख पाओ। यह पोस्टर एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने लगवाया है। जो जिले के साथ सोशल मीडिया पर छापा हुआ है।
सांसद ललन सिंह बोले- टूच्चे लोग उनके खिलाफ आरोप लगा रहे
अपने संसदीय क्षेत्र में खुद के लापता होने के पोस्टर के मसले पर सांसद ललन सिंह ने कहा कि टूच्चे लोग उनके खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। सांसद ने कहा कि वह घर में रहकर भी लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनसे पूछिए कि लोगों के लिए वे क्या कर रहे हैं? मैं तो जो कर रहा हूं वह लोगों के सामने हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करके वह बाहर नहीं निकले हैं, क्योंकि उनके बाहर निकले से संक्रमण फैलने का खतरा है। सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में काम करने के लिए पांच टीमें बनाई हैं, जो पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर काम कर रही है। गांव-गांव और हर क्षेत्र को सैनिटाइज कर रहे हैं। उसके लिए मशीन और कमेकिल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
डीएम से बात की है ऑक्सीजन प्लांट के लिए
सांसद ललन सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए उन्होंने डीएम से बात की है। ऑक्सीजन प्लांट से पाइपलाइन के जरिए मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन जाएगी। इस प्लांट के लिए सांसद फंड से पैसे जारी करने का भी पत्र जारी किया है।