पटना : बिहार पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। अररिया जिले में पुलिस की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक कैदी कोर्ट ले जाने के दौरान नाले में कूदकर भाग निकला। अब पुलिस उस पूरे नाले को जेसीबी से खुदवा रही है। कैदी को नाले में खोजने का सिलसिला घंटों से चल रहा है। तमाम पुलिसकर्मी वहां मौजूद हैं। जेसीबी से नाले को खुदवाता देखकर लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर नाले से निकलकर कब का भाग चुका है। जबकि पुलिस का कहना है कि चोर नाले में ही छिपा है। काली मंदिर से बाबाजी की कुटिया तक फैले नाले में कैद कूदा था। मामला अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र का है। यहां कोर्ट ले जाने के दौरान एक कैदी नाले में कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने उसे बाइक चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के खरैयाबस्ती गांव निवासी अरशद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे कांड संख्या-377/21 के तहत पेशी के लिए ले जा रही थी। तभी वह पुलिस को चकमा देकर नाले में कूद गया। नाले खुदवाने में एसडीएम शैलेश चंद्र दीवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार और नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी मौजूद हैं।
समस्तीपुर में फिर बैंक लूट, 7.79 लाख ले भाग लुटेरे
समस्तीपुर जिले में फिर बैंक लूट हुई है। इस बार ताजपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में बाइक सवार अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया है। बुधवार को अपराधियों ने बैंक से 7.79 लाख रुपए लूट लिए हैं। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बैंक पहुंचकर जांच की। बैंककर्मियों ने बताया कि सुबह 10 बजे बैंक खुलने के बाद जैसे ही कामकाज शुरू हुआ, उसी अपराधी पहुंचकर हथियार के बल पर कैशियर को अपने कब्जे में ले लिया। कैशियर के पास नीचे में रखे 14 लाख रुपए बच गए।
घर में गन फैक्ट्री, हथियार देखकर पुलिस के भी उड़े होश
मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर में एक घर में ही गन फैक्ट्री चल रही थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने उस घर में छापेमारी की। घर में हथियारों का जखीरा देखकर दंग रह गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल, पटेल चौक के पास सुभाष शर्मा के घर में कई महीनों से मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी। खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि छापेमरी में इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग मशीन, तीन बड़ा वेश मशीन, दो पीस छोटा बेस मशीन, इलेक्ट्रॉनिक शान मशीन, इलेक्ट्रॉनिक ड्रिल मशीन, 46 पीस आरीपत्ती, 35 पीस रेती, दो पीस गुना करने वाली ड्रिल मशीन, एक पीस इलेक्ट्रिक स्केल, 80 पीस मैगजीन स्प्रिंग, एक मैगजीन, एक बैरल, एक हैंड लेथ मशीन, 20 पीस वेल्डिंग तार, इंपिरियम ब्लू की चार पीस 375 एमएल अंग्रेजी शराब, एक पीस 375 एमएल रॉयल चैलेंज शराब की बोतल आदि बरामद हुई है।