पटना : बेगूसराय जिले के गढ़हरा वार्ड संख्या 12 में घर में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई। जबकि तीन महिलाएं और एक बच्चा भी बुरी तरह से झुलस गया है। इन चारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से झुलसे लोगों में आसमां खातून, हलीमा खातून, यासमीन खातून और 10 साल का मो. फारुख शामिल है। रविवार की सुबह 3 बजे घर के दरवाजे पर लोगों ने आग की लपटें देखीं। घर का दरवाजा बंद था, इलिए घर के अंदर रहने वाले वाले अपनी जान नहीं बचा सके। कुछ देर बाद घर के अंदर से चिखने की आवाज आने लगी। घर का एक हिस्सा तोड़कर कुछ लोगों को बाहर निकाला गया और फिर अस्पताल पहुंचाया गया।
पटना के बहुत बड़े अस्पताल में छेड़खानी
राजधानी पटना एक अस्पताल में फिर छेड़खानी हुई है। इस बार महावीर कैंसर संस्थान में युवती से छेड़खानी की गई है। फुलवारीशरीफ स्थित इस अस्पताल के लिफ्ट में एंबुलेंस चालक ने युवती से छेड़खानी की। पीड़िता ने फुलवारीशरीफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रामाशंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया है कि वह अपनी मां का इलाज कराने महावीर कैंसर संस्थान आई थी। यहां मां की रिपोर्ट के लिए एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक जा रही थी, तभी लिफ्ट में एंबुलेंस चालक रामाशंकर प्रसाद ने उसके साथ छेड़खानी की। पीड़िता के अनुसार उसने आरोपी से पूछा था कि रिपोर्ट कहां मिलेगी? इस पर आरोपी ने कहा कि चलो मैं तुम्हें उस जगह को दिखा देता हूं। फिर हम लिफ्ट से जाने लगे तो लिफ्ट में उसने छेड़खानी शुरू कर दी। अस्पताल अधीक्षक एलबी सिंह ने बताया कि आरोपी एंबुलेंस चालक को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद घटना की सूचना डीएसपी को दी गई।
विधायक मनोज यादव की भाभी पर केस दर्ज
बांका जिले के बेलहर विधायक मनोज यादव की भाभी पूनम देवी पर राजस्व चोरी का केस दर्ज हुआ है। जिले के बौंसी अंचल के गोकुला मौजा में दिव्या हॉट मिक्स प्लांट और दिव्या इंजीकॉज प्राइवेट लिमिटेड पर अवैध तरीके से स्टोन चिप्स के भंडारण कर राजस्व चोरी और प्रदूषण नियमों के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस कंपनी की प्रोपराइटर पूनम देवी हैं। विधायक मनोज यादव के भाई वकील यादव की पत्नी पूनम हैं। इनके खिलाफ खनन निरीक्षक महेश्वर पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि गोकुला के भलजोर टोले में एक एकड़ जमीन को ठेकेदार द्वारा लघु खनिज भंडारित कर इस्तेमाल किया जाता है। खनन विभाग ने एक पत्र 27 मई को दिया था। हालांकि विधायक मनोज यादव का कहना है कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। विधायक मनोज यादव की भाभी पूनम पर 4 लाख 78 हजार रुपए की राजस्व चोरी का आरोप लगा है।
मधेपुरा में संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की लाश
मधेपुरा जिले के नवटोलिया वार्ड संख्या 2 में एक घर के अंदर युवती की संदेहास्पद स्थिति में युवती की लाश मिली है। युवती किराए के मकान में रह रही थी। पीड़ित परिजनों ने हत्या कर लाश को लटकाए जाने की आशंका जताई है। मृत युवकी की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपट्टी गांव निवासी चंदेश्वरी मंडल की बेटी कंचन कुमारी के रूप में हुई है।