पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की वजह से बेसहारा हुए बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की है। रविवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके बताया कि सरकार अब कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल करेगी। उन्हें 18 साल का होने तक हर महीने 1500 रुपए दिया जाएगा। नीतीश ने ट्वीट किया- वैसे बच्चे-बच्चियों, जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मुत्यु कोरोना से हुई हो, उनको बाल सहायता योजना अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपए प्रति महीने दिया जाएगा। जिने अनाथ बच्चों-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी। इन बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकण कराया जाएगा।
सूबे में कोरोना से 24 घंटे 48 लोगों की मौत
बिहार में बीते 24 घंटे कोरोना संक्रमित 48 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1491 नए मरीज मिले हैं। 24 घंटे में 82468 सैंपल की जांच की गई थी। सूबे में अब तक 6 लाख 78 हजार 36 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 5052 लोगों की मौत हुई है।
केंद्र सरकार पहले ही आर्थिक मदद की चुकी है घोषणा
कोरोना की वजह से घर के कमाउ सदस्य को खोने वाले परिवारों के लिए केंद्र सरकार पहले ही आर्थक मदद की घोषणा कर चुकी है। केंद्र सरकार ने कहा है कि मृतके आश्रित परिवार के सदस्य को पेंशन मिलेगा। यह योजना 24 मार्च 2020 से 24 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। सरकार ने शनिवार को कहा कि कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना के तहत मिलने वाले बीमा लाभों को बढ़ाकर 7 लाख कर दिया है।