पटना : उत्तरप्रदेश में एक बार फिर गैंगरेप की घटना हुई है। लखीमपुर खीरी जिले में तीन दलित युवतियों के साथ गैंगरेप हुई है। इसमें दो सगी बहनें हैं। दो बहनों ने अपने एक रिश्तेदार समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित बहनों ने अपने आवेदन में बताया कि वे दोनों अपने रिश्तेदार के कहने पर मजदूरी करने गई थी। मोहन ने वहां एक और युवती को लाया था। तीनों को फूलबेहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खेत पर गन्ने की निराई करने गई थी। पीड़िताओं ने बताया कि काम खत्म होने के बाद शुक्रवार की देर शाम वे तीनों अपने घर जा रहीं थीं, तभी रास्ते में उसके रिश्तेदार मोहन अपने चार साथियों के साथ आए और उन्हें जबरन एक खेत में ले गया और वहां गैंगरेप को अंजाम दिया। फिर वो लोग शनिवार को थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने मोहन को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया
एसपी विजय ढुल ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम महेवागंज चौकी में तीन युवतियों ने लिखित शिकायत की। इसमें एक युवती ने शिकायत की मोहन उसे मजदूरी के लिए ले गया, लेकिन काम पूरा होने के बाद मजदूरी नहीं दी। इनमें दो बहनों ने शिकायत की है, उनके साथ और एक अन्य लड़की के साथ मोहन और चार अन्य लोगों ने गैंगरेप किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मोहन का मेडिकल कराया जा रहा है।
दृष्यम स्टाइल में रची हत्या की साजिश
अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म दृष्यम के स्टाइल में उत्तरप्रदेश में एक कत्ल को छिपाने की कोशिश की गई है। दरअसल, गोरखपुर में एक हिष्ट्रीशीटर ने एक कत्ल को छिपाने के लिए साजिश रची। शाहपुर इलाके में नौ अप्रैल को घर पर चढ़कर वेद प्रकाश की हत्या का दो महीने में खुलासे का दावा किया है। शाहपुर पुलिस ने हिष्ट्रशीटर परवेज और उसके साथी मनेाज को आरोपी मानकर गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों जिस युवक की बाइक का इस्तेमाल किया था, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इससे पहले परवेज को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया था, लेकिन वह हत्या के लिए जाने से पहले अपना मोबाइल शादी वाली जगह पर छोड़ दिया था और शादी के वीडियो में खुद को शामिल कर लिया। इस वीडियो को दिखाकर वह पुलिस से बार-बार बच निकल रहा था। अब पुलिस को घटना में इस्तेमाल बाइक मिली, जिसके बाद परवेज ने अपना जुर्म कबूल लिया।