Ind VS Eng मैच: 17 साल की शेफाली ने खेली डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी, 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पटना : भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में गुरुवार को महिला क्रिकेट का नया इतिहास लिखा गया। भारत की ओपनर शेफाली वर्मा ने अपने डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। 17 साल की शेफाली ने अपने पार्टनर स्मृति मंधाना के साथ मिलकर 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शेफाली ने पहली पारी में 96 रन बनाए। इनसे पहले डेब्यू मैच में चंद्रकांता कॉल ने 75 रन बनाए थे। उन्होंने 1995 में फरवरी महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेल्सन में यह रिकॉर्ड बनाया था। गुरुवार को पहली पारी में इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट गंवाकर 396 रन बनाए हैं। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट गंवाकर 187 रन बनाए हैं। भारत ने 20 रन के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए। स्मृति 78 बनाकर आउट हुईं। पूनम राउत ने 2 रन, शिखा पांडे-0, कप्तान मिताली राज ने सिर्फ 2 रन बनाए। फिलहाल हरमप्रीत कौर 4 बनाकर क्रीज पर हैं। इनके साथ दीप्ति शर्मा खेल रहीं हैं। दीप्ति का खाता नहीं खुला है। ऐसे में भारत इंग्लैड से 209 रन से पीछे है। दूसरी ओर इंग्लैंड की ओर से कप्तान नाइट ने सबसे अधिक 95 रन बनाए। ब्यूमोंट ने 66 रन, शीवर ने 42 रन, सोफिया डंकले ने 74 रन बनाए हैं।

शेफाली ने डेब्यू मैच में बनाए ये रिकॉर्ड
-भारत की ओपनर शेफाली वर्मा ने अपने पहले मैच में स्मृति के साथ ओपनिंग विकेट के लिए 167 रन की पार्टनरशिप की। यह भारत का ओपनिंग विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशीप है। इनसे पहले गार्गी बनर्जी और संध्या अग्रवाल के नाम यह रिकॉर्ड था। इन दोनों खिलाड़ियों ने 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में 153 रन की पार्टनरशिप की थी।

-शेफाली और स्मृति की पार्टनरशिप भारत के किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। सबसे बड़ी पार्टनरशिप थिरुष कामिनी और पूनम राउत के नाम है। इन्होंने 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैसूर में दूसरे विकेट के लिए 275 रन की पार्टनरशिप की थी।

-शेफाली और स्मृति के बीच की आज की पार्टनरशिप किसी भी टीम द्वारा सेकंड हाईएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप है।

-शेफाली वर्मा ने 96 रनों की पारी में 152 बॉल खेलें। इसमें 13 चौके और 2 छक्के हैं। वुमन्स टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने अपनी पारी में 2 छक्के लगाए हैं। ऐसा करनी वाली शेफाली के अलावा ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और इंग्लैंड की लॉरेन विनफील्ड हिल हैं। एलिसा ने 2017 में एक मैच में दो छक्के लगाए थे। जबकि लॉरेन विनफील्ड ने 2021 में ही यह कारनामा किया है।

-भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू में 50 रन बनाने वाली शेफाली नौवीं प्लेयर हैं।

-शेफाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओवरऑल टेस्ट डेब्यू में फिफ्टी लगाई है।

-शेफाली ओवरऑल वुमन्स में फिफ्टी लगाने वाली चौथी सबसे युवा खिलाड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *