पटना : ऑर्केस्ट्रा में नाबालिग डांसर से दबंग युवक ने रेप किया। जब पीड़िता इसकी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तो पुलिस ने भी मामला दर्ज नहीं किया। पीड़िता पूरी राहत थाने और मेडिकल जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का चक्कर काटती रही। पुलिस ने काफी अपील के बाद बिना बयान दर्ज किए उसे अकेले सदर अस्पताल भेज दिया। यहां पीड़िता घंटों तक अपने मेडिकल जांच के लिए इधर-उधर भटकती रही। मामला गोपालगंज जिले का है। पीड़िता के अनुसार वह मोहम्मदपुर में एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ काम करती है। शनिवार की रात वह अपने ग्रुप के साथ मोहम्मदपुर के जोधन मोड़ के पास एक कार्यक्रम में गई थी। यहां ऑर्केस्ट्रा संचालक ने एक दबंग युवक के साथ उसे घर जाने के लिए भेज दिया। आरोपी युवक दो डांसर के साथ कार्यक्रम से निकला और पीड़िता को घर छोड़ने के बहाने रास्ते में खेत में ले जाकर उसका रेप किया। फिर हत्या की धमकी देकर किसी को कुछ नहीं बताने की बात कही। उसे जब ऑर्केस्ट्रा संचालक को पूरी बात बताई तो उसने कोई मदद नहीं की। फिर वह मोहम्मदपुरथाने पहुंची, जहां पुलिस ने उसका बयान नहीं दर्ज किया।
पश्चिम बंगाल की है रहने वाली
पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। यहां पढ़ाई करती है और अपना खर्च चलाने के लिए रात में ऑर्केस्ट्रा में काम करती है। पीड़िता ने थाना प्रभारी पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि वह एसपी से भी मामले में शिकायत करेगी। साथ ही आरोपी युवक को सजा दिलाकर रहेगी। इधर, मीडिया में मामला तूल पकड़ने के बाद एसपी आनंद कुमार ने महिला थाने को पीड़िता का बयान दर्ज करने का आदेश दिया। एसपी ने कहा कि महिला थाने की पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को दोषी पाए जाने पर सजा जरूर दिलाई जाएगी।
पटना में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट, एक अन्य जगह पर लूट
राजधानी पटना में रविवार की दोपहर दो जगहों पर दिनदहाड़े लूट हुई। पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी से नकाबपोश अपराधियों ने रुपए और मोबाइल लूट लिए हैं। हथियार के बल पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटपाट की और उसे गोली मार दी। घायल का एमएमसीएच में इलाज चल रहा है। लूट की दूसरी घटना भी पटना सिटी इलाके में हुई है। यहां मारूफगंज मंडी में अपराधियों ने हथियार के बल पर मशाले से लदे ट्रक को लेकर भाग गए। पीड़ित व्यापारी के अनुसार करीब दो लाख रुपए का मशाला था, जिसे अपराधी ट्रक पर लोड कर भाग निकले।