पटना : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों को ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। एसबीआई ने अपने अलर्ट मैसेज में बताया है कि 6 और 7 अगस्त को बैंक की डिजिटल सेवाएं करीब ढाई घंटे बाधित रहेंगी। बैंक के अनुसार मेंटेनेंस की वजह से डिजिटल सेवाएं बाधित होंगी। इनमें एसबीआई योनो, योनो लाइट, इंटरनेट बैंकिंग, योनो बिजनेस समेत डिजिटल सेवाएं 6 अगस्त की रात 10:45 बजे से 7 अगस्त की रात 1:15 बजे तक बाधित रहेंगी। इस अवधि में किसी भी प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेक्शन या अन्य एक्टिविटी करने पर परेशानी होगी। बता दें कि जुलाई में ही दो बार ऐसी असुविधा हुई थी। एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग के अलावा यूपीआई और योनो ग्राहकों की संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है।
अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
इस महीने बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। एक अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक बंद थे। 8 अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्त को भी रविवार है। 14 अगस्त और 28 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार की छुट्टी रहेगी। 13 अगस्त को पैट्रियट डे के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। 16 अगस्त को पारसी नववर्ष होने पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे। 19 अगस्त को मुहर्रम पर अगरतल्ला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे। 20 अगस्त को मुहर्रम को लेकर बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 23 अगस्त को श्री नारायणा गुरु जयंती पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 30 अगस्त को जन्माष्टमी को लेकर अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।