पटना : बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 15 अगस्त से पहले बड़ा तोहफा मिलने वाला है। नीतीश सरकार ने उक्त समय से पहले सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। इन्हें एक जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता यानी डीए मिल सकता है। वित्त विभाग इसकी अंतिम तैयारी में है। महंगाई भत्ते के भुगतान के साथ उसमें जुलाई का एरियर भी दिया जाएगा। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते होने वाली नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। इसके बाद 15 अगस्त से पहले सरकारी कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल सकता है। इस फैसले से सरकारी कोष पर 2.5 हजार करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। वहीं, चार लाख कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा।
2019 के अक्टूबर में भी बढ़ा था डीए
नीतीश सरकार ने इससे पहले 2019 अक्टूबर में महंगाई भत्ता यानी डीए बढ़ाया था। तब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। सरकार ने 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता किया था। बता दें पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वहां एक जुलाई से ही सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार की इस फैसले से उत्तरप्रदेश के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।
झारखंड में भी 17 प्रतिशत से बढ़कर हुआ 28 प्रतिशत डीए
पड़ोसी राज्य झारखंड में हेमंत सोरेन ने सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है। एक जुलाई से नया महंगाई भत्ता लागू है। वहीं, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है।