पटना : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे बड़े आदमी मुकेश अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के बीच 24713 करोड़ की डील पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन (Amazon) के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि भारत के कानून में आपातकालीन अवार्ड लागू करने योग्य है, इसलिए उसने सिंगल बेंच के आदेश को बरकरार रखा है। बता दें इससे पहले आर्बिट्रेटर ने फ्यूचर रिटेल की डील पर रोक का आदेश दिया था। फ्यूचर रिटेल ने अपना पूरा बिजनेस रिलायंस रिटेल को बेच दिया था, जिसका विरोध अमेजन कर रहा था।
2020 के अगस्त में हुई थी डील
रिलायंस रिटेल और फ्यूचर रिटेल ग्रुप के बीच 2020 के अगस्त में डील हुई थी। इस डील पर उसी समय अमेजन ने विरोध जताया था और सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेटर ने अक्टूबर 2020 में डील पर रोक लगा दी थी। फिर पूरे मामले की एक रिपोर्ट के लिए एक पैनल बनाया गया था पर पैनल ने अब तक आर्बिट्रेटर को रिपोर्ट नहीं दी है। आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिलायंस के शेयरों में भारी गिरावट आई है।
अमेजन ने दिल्ली कोर्ट में दायर की थी याचिका
अमेजन ने रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की डील के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि हाईकोर्ट ने इस डील पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। तब अमेजन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अब फैसला उनके पक्ष में आया है।