पटना : पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद वहां हुई हिंसा मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। कोलकाता हाईकोर्ट ने गुरुवार को सीबीआई को जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने केंद्र सरकार के सामने कुछ शर्तें रखी हैं, जिसके तहत कोर्ट की निगरानी में ही जांच पूरी होगी। इसके साथ ही एक एसआईटी का गठन होगा। एसआईटी में सिर्फ बंगाल कैडर के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। बता दें 2 मई को बंगाल चुनाव के नतीजे आने के बाद ममता बनर्जी की सरकार बनी। नतीजे जारी होने के बाद कई इलाकों में राजनीतिक हिंसा हुई। इस पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि ममता सरकार ने जानबूझकर यह हिंसा करवाई है। इस हिंसा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया। दूसरी ओर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई। फिर मामला कोलकाता हाईकोर्ट में पहुंचा था।
हाईकोर्ट के फैसले पर बीजेपी की राय
कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले पर बीजेपी ने खुशी जाहिर की है। बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा राज्य सरकार के संरक्षण में हुई। हम अदालत के आदेश का स्वागत करते हैं। उम्मीद करते हैं कि जल्द ही पीड़ितों को न्याय मिलेगा। मामले में मानवाधिकार ने जांच के आदेश दिए थे। रिपोर्ट में बताया गया था कि रेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।