पटना : उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रार्थना सभा में उनके पार्थिव शरीर में रखे राष्ट्रीय ध्वज के आधे भाग को बीजेपी के झंडे से ढंक दिया गया। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और विपक्ष ने सरकार पर निशाना भी साधा। युवा कांग्रेस ने ट्वीट किया- भारत राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने ट्वीट किया-देश से ऊपर पार्टी। तिरंगे के ऊपर झंडा। हमेशा की तरह भाजपा: कोई पछतावा नहीं, कोई पश्चाताप नहीं, कोई सुख नहीं।
पीएम मोदी भी लखनऊ पहुंचे थे श्रद्धांजलि देने
कल्याण सिंह के निधन की खबर सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार की सुबह लखनऊ पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह एक मूल्यावान व्यक्तित्व और एक सक्षम नेता थे, जो आम लोगों के लिए विश्वास का प्रतीक बन गए। इनके अलावा राजनीतिक जगत के दर्जनों दिग्गज नेता वहां पहुंची अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ रवाना हुआ। यहां भी एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। बता दें शनिवार की देर रात लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में आईसीयू में इलाज के दौरान 89 साल के कल्याण सिंह का निधन हो गया था। इनके निधन पर पूरे उत्तरप्रदेश में तीन दिनों का राजकीय शोक की घोषणा की गई है। इन तीन दिनों तक सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान और सरकार दफ्तर बंद रहेंगे।