पटना : दुबई में चल रहे वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झांसी की शैली सिंह ने देश की शान बढ़ाई है। लांग जंप में शैली ने सिल्वर मेडल जीता है। सिर्फ एक सेंटीमीटर के कारण गोल्ड मेडल से चूक गईं। शैली ने 6.59 मीटर जंप किया। जबकि स्वीडन की 18 साल की माजा ने 6.60 मीटर जंप किया। इस कारण माजा को गोल्ड मिला और शैली को सिल्वर। इसके साथ इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली शैली तीसरी भारतीय एथलीट हैं। बता दें भारत की स्टार लांग जंपर रह चुकीं अंजू बॉबी जॉर्ज की बेंगलुरु स्थित एकेडमी में शैली ट्रेनिंग लेती हैं। शैली ने कहा कि सिर्फ एक सेंटीमीटर से गोल्ड चूकने का उन्हें बेहद अफसोस है। वैसे पहले ही इंटरनेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर जीतने की खुशी है। अब मैं अगले वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने का प्रयास करूंगी। अभी एक और अंडर-20 खेलने का मौका है। शैली ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने कोच के घर पर रहकर ही तैयारी की। उनके कोच रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज और अंजू बॉबी जॉर्ज ने उन्हें कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी और हर पल मार्गदर्शन करते रहे। बता दें इस प्रतियोगिता में भारत ने पहली बार तीन मेडल जीते हैं। देश को दो गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रांन्ज मेडल हासिल हुए हैं। यह प्रतियोगिता 1986 से हो रही है। इसका आयोजन हर दो साल पर होता है।
मां ने कपड़े सिलकर शैली को कराई खेल की तैयारी
शैली सिंह मूल रूप से झांसी की रहने वाली है। 17 साल की शैली की अकेली मां ने कपड़े सिलकर शैली को खेल की तैयारियां कराईं हैं। शैली एक बहन और एक भाई है। शैली की मां विनीता ने हमेशा अपनी बेटी को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया। जब 2017 में राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में बॉबी जॉर्ज ने शैली की प्रतिभा को देखा तो उन्होंने विनीता से शैली को गोद लेने के लिए कहा। इस पर शैली की मां तुरंत तैयार हो गई और बोली कि उनके मार्गदर्शन में उनकी बेटी एक दिन जरूर कुछ बड़ा काम करेगी। विश्व चैंपियनशिप में जाने से पहले शैली ने जून में 6.48 मीटर की लंबी छलांग लगाकर राष्ट्रीय सीनियर अंतर राज्य चैंपियनशिप का खिताब जीती थी।