पटना। प्यार में लोग आबाद कम, बर्बाद ज्यादा होेते हैं, ऐसा अगर किसी ने कहा है तो गलत नहीं कहा है। लोग घर-बार से तो जाते हैं, पर प्रेमिका ही प्रेमी के मोहब्बत का पोस्टमार्टम कर दे तो फिर उस प्यार को क्या कहेंगे। पटना में कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है, जिसमें एक प्रेमी का मोबाइल, चेन और अच्छी खासी रकम लेकर प्रेमिका नौ दो ग्यारह हो गई। मोहब्बत की इस लूट की खबर आसपास में आग की तरह फैल गई है।
बिहार की राजधानी पटना से प्यार-मोहब्बत में लूट की ऐसी खबर आई है कि लोग भौंचक्के रह गए। दरअसल एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ बड़ा गेम कर दिया है। अपने गुर्गों को साथ लेकर प्रेमिका ने आशिक के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गर्लफ्रेंड को पकड़ लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। पर, इस खबर के बाद से उस प्रेमी प्रेमिका और उसके शागिर्दों के बारे में जानने की उत्सुकता लोगों में अचानक से बढ गई है।
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक युवक को बंधक बनाकर कुछ लड़कों ने लूटपाट की और उससे सोने की चेन और एप्पल का फोन लूट लिया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने जबरदस्ती युवक के मोबाइल से अपने खाते में ढाई लाख रुपये भी ट्रांसफर भी करवा लिया, लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सबके होश उड़ गए। पटना पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस भी यह सोचकर हैरान हो गई कि प्यार में लड़कों तो लूटते बहुत सुना है, पर लड़की द्वारा ऐसा कारनाम बहुत कम देखने को मिलता है।
सन्नी दीपक के मुताबिक एक्स गर्लफ्रेंड बाबी ने कुछ दिन पहले उसे फोन कर गांधी मैदान बुलाया। दोनों ने एक रेस्तरां में साथ बैठकर खाना खाया, बाद में लड़की उसे घूमने के बहाने एनआईटी घाट लेकर चली गई। यहां पहले से ही बाॅबी के कुछ दोस्त मौजूद थे, जिनके पास हथियार भी था। लड़के का आरोप है कि बाबी के इशारे पर उसके साथियों ने सन्नी को जबरन अपनी कार में बैठा लिया और उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी।
पटना के दानापुर के रहने वाले सन्नी दीपक उर्फ कबीर पीरबहोर थाना इलाके में पटना सिटी के रानीघाट की रहने वाली बाबी कुमारी के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि दीपक और बाबी लगभग 2 साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। दीपक प्यार से बाबी को बेबी बुलाया करता था। कई दिनों से दोनों साथ रहे और फिर बाद में जब दोनों में अनबन हुई तो दोनों में ब्रेकअप हो गया। इस बीच लड़की दूसरे लड़कों के करीब आ गई। इसके बाद ही असल खेल शुरू हुआ।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बाबी नामक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पीरबहोर थानाध्यक्ष मो. सबीह उल हक के अनुसार पुलिस ने रानीघाट से आरोपित बाबी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथियों की तलाश जारी है। जिस खाते में रुपये स्थानांतरित किए गए थे, उसमें बचे डेढ़ लाख रुपये को फ्रीज करवा दिया गया है। बदमाशों ने सन्नी दीपक उर्फ कबीर से सोने की चेन, एप्पल का फोन लूटने के साथ ही उसके मोबाइल से जबरदस्ती ढाई लाख आरोपितों ने अपने खाते में स्थानांतरित करवा लिया था।