पटना : फ्री में मटन नहीं दिए जाने पर एक दुकानदार की हत्या कर दी गई। शराबी ने दुकानदार को पीट-पीटकर मारा डाला। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना भोजपुर के साहार थाना क्षेत्र अंतर्गत एकवारी गांव की है। यहां गांव के बाहर अयोध्या साह मीट-मछली की दुकान चलाते हैं। गांव का ही पुर्ननवास चौधरी शराब के नशे में धुत होकर अयोध्या साह की दुकान पर पहुंचा और पांच किलो मटना मांगा। अयोध्या ने फ्री में मटन देने से इंकार कर दिया। इस पर पुर्नवास ने उसको पीटना शुरू कर दिया। फिर उसने कुछ और लोगों को बुलाकर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी और सड़क किनारे फेंककर चले गए। परिजनों ने अयोध्या को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के दौरान रास्ते में ही अयोध्या ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पीड़ित परिवार के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है।
पेड़ की डाली गिरने से हुई थी माले नेता की मौत, 3 गिरफ्तार
भोजपुर के अजिमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हर गांव निवासी और माले नेता नेमोलाल मांझी की हत्या मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने चिल्हर निवासी शिवचंद्र मुसहर, कोल्हन मांझी और संजू मुसहर उर्फ संजू मांझी को गिरफ्तार किया है। अब मामले में नया मोड़ आया है कि माले नेता की मौत पेड़ की डाली गिरकर दबने से हुई थी। पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में सारी जानकारी दी है। इन तीनों ने बताया कि सभी माले नेता के साथ पेड़ से लकड़ी काट रहे थे। शिवचंद्र और संजू 7 फीट लंबी और काफी मोटी डाली काट रहे थे। अचानक डाली गिरने लगी और नेमोलाल सुन नहीं पाया। पेड़ की डाली नेमोलाल के गर्दन पर गिरी और उसकी पूरी गर्दन धंस गई। इसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। डर से वो तीनों वहां से भाग गए थे।