पटना। बिहार अब तेजी से बदल रहा है। पटना से लेकर मुजफ्फरपुर या फिर राज्य के किसी कोने में आना-जाना हो, अब बस चंद घंटों में सफर कर सकते हैं। राज्य की सड़कें तो चकाचक हो ही गई हैं, शहर का विस्तारीकरण भी तेजी से हो रहा है। राज्य में माॅल कल्चर की शुरूआत हुए एक दशक से ज्यादा हो गया है। राजधानी पटना में जल्द ही राज्य का सबसे बड़ा माॅल शुरू होने जा रहा है। कागजी काम पूरा हो चुका है और जल्द ही धरातल पर भी काम शुरू हो जाएगा। जानकार बताते हैं कि इतना शानदार माॅल बन रहा है कि इसके तैयार होने के बाद अब दिल्ली-मुंबई या बेंगलुरू तक भूल जाएंगे।
बिहार के सबसे बड़े और शानदार मॉल बनने की तैयारी पूरी कर ली गई है और जल्द ही इस पर काम शुरू होने वाला है। बिहार आपतक को मिली जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के करीब पूर्व मध्य रेलवे के कॉलोनी और आवासीय परिसरों को तोड़कर राजधानी पटना जंक्शन के करीब एक शॉपिंग मॉल विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। यह शॉपिंग मॉल पटना जंक्शन के दक्षिणी हिस्से में स्थित होगा। एक्सपर्ट बताते हैं कि यह बिहार का सबसे बड़ा मॉल होगा। पूर्व मध्य रेल व रेल भूमि विकास अथारिटी (आरएलडीए) के बीच समझौता हो गया है। निर्माण हेतु आरएलडीए टेंडर भी जारी कर दिया है। तीन सालों के अंदर पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यहां 5514.23 वर्गमीटर में तीन व्यावसायिक सह आवासीय कांप्लेक्स बनाए जाएंगे।
पटना जंक्शन के बाद दानापुर स्टेशन रेलवे कालोनी, समस्तीपुर, दरभंगा, गया व धनबाद स्टेशन के पास रेलवे कालोनियों को तोड़कर कर्मचारियों के लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की योजना है। जानकारी के अनुसार शीघ्र ही इन स्टेशनों की जमीन को भी आरएलडीए के हवाले किया जाएगा।
पटना में बनने वाले राज्य के इस सबसे बड़े व शानदार मॉल की खासियत यह होगी कि इस कांप्लेक्स में कुल चार शानदार चमचमाते बहुमंजिले टाॅवर होंगे। पहले टावर में अंडर ग्राउंड और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ साथ पांचवें माले तक शापिंग कांप्लेक्स बनाया जाएगा। छठे, सातवें व आठवें माले पर मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ फूड कोर्ट बनाया जाएगा मॉल के ऊपर के तीन माले पर बेहद शानदार ऑफिस कंपलेक्स बनाए जाएंगे, जहां शहरों की बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस स्थापित होंगे। इसके साथ-साथ इस मल्टी कंपलेक्स बिल्डिंग के 1 से लेकर 5 माले पर शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी को तोड़कर बनाए गए इस मल्टीकांप्लेक्स बिल्डिंग में रेलवे कर्मचारियों को फ्लैट आवंटित किए जाएंगे, जिसके तहत पहले से लेकर 11 वें माले तक कर्मचारियों के लिए फ्लैट का निर्माण किया जाएगा।
पटना जंक्शन पर बनने वाले सुपर-डुपर माॅल कांप्लेक्स में कुल चार बहुमंजिला टावर होंगे। पहले टावर में अंडर ग्राउंड व ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। पांचवें माले तक शापिंग कांप्लेक्स बनाया जाएगा। छठे, सातवें व आठवें माले पर मल्टीप्लेक्स व फूड कोर्ट बनाया जाएगा। इसके ऊपर के तीन माले पर आफिस कांप्लेक्स होगा। दूसरे टावर में भी ग्राउंड व अंडर ग्राउंड फ्लोर पर वाहन पार्किंग बनाई जाएगी। पहले से लेकर पांचवें माले तक शापिंग कांप्लेक्स बनाया जाएगा। इसके छठे माले पर आवासीय कांप्लेक्स बनाना होगा।
पटनावासी जल्द ही पीवीआर में बैठकर सिनेमा का भरपूर मजा उठा पाएंगे। पटना के कंकड़बाग एरिया में ग्रेविटी मॉल का काम काफी तेजी से किया जा रहा है और इस साल के अंत तक इसे शुरू करने की योजना है। इस मॉल के अंदर बिहार का पहला पीवीआर सिनेमा होगा। दरअसल, पीवीआर का इंतजार राजधानी पटनावासी काफी लंबे समय से कर रहे थे।
बिहार का पहला मॉल राजधानी पटना में 2011 में बनकर तैयार हुआ था और आम लोगों के लिए खोला गया था। अब एक और बड़ा माॅल बनकर लगभग तैयार हो गया है। आने वाले समय में आपको एक ही छत के नीचे होटल शॉपिंग मॉल मल्टीप्लेक्स जैसी अनेक सुविधाएं देखने के लिए मिलेगी। अंबुजा सिटी सेंटर मॉल में आपको बिहार का पहला ताज होटल देखने के लिए मिलेगा। राजधानी पटना के बुद्धमार्ग में इस मॉल को बनाया जा रहा है, जिसे एक साल में बनकर तैयार करने की योजना है।